निजामुद्दीन ने किया शफीक की जीत का दावा
चित्र परिचय: 26- निजामुद्दीन अंसारी राजधनवार. झाविमो के निवर्तमान विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने झामुमो समर्थित प्रत्याशी अपने भतीजे मो शफीक अंसारी की जीत का दावा किया है. उन्होंने बताया कि उनका मुकाबला धनवार विधानसभा में झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी से है. बताया कि उन्हें कई चुनावों का अनुभव है और मंगलवार को हुए मतदान का […]
चित्र परिचय: 26- निजामुद्दीन अंसारी राजधनवार. झाविमो के निवर्तमान विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने झामुमो समर्थित प्रत्याशी अपने भतीजे मो शफीक अंसारी की जीत का दावा किया है. उन्होंने बताया कि उनका मुकाबला धनवार विधानसभा में झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी से है. बताया कि उन्हें कई चुनावों का अनुभव है और मंगलवार को हुए मतदान का रुझान शफीक के पक्ष में है. कहा : अनुमंडल सहित तीनों प्रखंड में उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्य, क्षेत्र में अमन-शांति तथा हाल में उनके साथ हुई राजनीतिक साजिश को मतदाताओं ने गंभीरता से लिया है. कहा : उनके नेतृत्व में क्षेत्र के अधूरे विकास कार्य को पूरा कराने के वादे पर भरोसा कर हर वर्ग के मतदाताओं ने वोट दी है.