निर्भीक होकर मतदान करें : डीजीपी

धनबाद में की चुनावी तैयारी की समीक्षा, धनबाद एसपी ने की हेलीकॉप्टर की मांगबरवाअड्डा़ डीजीपी राजीव कुमार ने बुधवार को यहां हवाई अड्डा में पत्रकारों से कहा कि झारखंड में तीन चरणों में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है़ चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 12:08 AM

धनबाद में की चुनावी तैयारी की समीक्षा, धनबाद एसपी ने की हेलीकॉप्टर की मांगबरवाअड्डा़ डीजीपी राजीव कुमार ने बुधवार को यहां हवाई अड्डा में पत्रकारों से कहा कि झारखंड में तीन चरणों में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है़ चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराया जायेगा. इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है़ उन्होंने नक्सलियों के वोट बहिष्कार के सवाल पर कहा कि नक्सली बैकफुट पर आ गये हैं़ डीजीपी ने लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की़ इससे पहले पूर्व एडीजे कमलनयन चौबे, आइजी मुरारी लाल मीणा, आइजी बोकारो तदाशा मिश्रा, सीआरपीएफ डीआइजी बीके टोप्पो, डीआइजी देवविहारी शर्मा, एसपी हेमंत टोप्पो ने हवाईअड्डा के अतिथि गृह में समीक्षा बैठक की़ धनबाद के एसपी ने बताया कि जिले में 1309 भवनों में 2157 बूथ हैं. इनमें 133 अतिसंवेदनशील हैं. वहां केंद्रीय बल तैनात किये जायेंगे. जिला में कुल प्रतिनियुक्त बल में 60 प्रतिशत केंद्रीय बल, 20 प्रतिशत जैप एवं 20 प्रतिशत जिला प्रशासन के बल रहेंगे़ जिले में 267 सेक्टर बनाये गये हैं जहां से पोलिंग पार्टी को सुरक्षित बूथ तक पहुंचाया जायेगा़ 18 जोन में प्रशासनिक पदाधिकारी होंगे़ एसपी ने एक हेलीकॉप्टर की मांग की है, जिसका उपयोग विशेष परिस्थिति में किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version