उडन खटोलों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा नावाडीह
तेलो में मुख्यमंत्री, ऊपरघाट में अर्जुन मुंडा, सुदेश व सुरही में उतरा शाहनवाज का हेलीकॉप्टर प्रतिनिधि, फुसरो नगर नावाडीह में बुधवार को दिन भर उड़न खटोलों की गड़गड़ाहट गूंजती रही. नावाडीह के एक छोर ऊपरघाट से लेकर अंतिम छोर तेलो तक तीन बड़ी सभाएं हुई. तेलो दुर्गा मंदिर मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झामुमो प्रत्याशी […]
तेलो में मुख्यमंत्री, ऊपरघाट में अर्जुन मुंडा, सुदेश व सुरही में उतरा शाहनवाज का हेलीकॉप्टर प्रतिनिधि, फुसरो नगर नावाडीह में बुधवार को दिन भर उड़न खटोलों की गड़गड़ाहट गूंजती रही. नावाडीह के एक छोर ऊपरघाट से लेकर अंतिम छोर तेलो तक तीन बड़ी सभाएं हुई. तेलो दुर्गा मंदिर मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो के पक्ष में चुनावी सभा करने पहंुचे, जबकि सुरही के गुरुटांड मैदान में भाजपा प्रत्याशी लालचंद महतो के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन का हेलीकॉप्टर उतरा. उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के हरलाडीह मैदान में भी लालंचद महतो के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की सभा हुई. ये दोनों भी हेलीकॉप्टर से ही यहां पहुंचे थे. ग्रामीण भी गांव-टोलों में लगातार हेलीकॉप्टर को मंडराते देख काफी खुश दिखे. ग्रामीणों का कहना था कि कभी गांवों में हेलीकॉप्टर उतरना सपने पूरे होने जैसी बात थी, लेकिन अब तो दिन भर में दो-तीन नेता पहुंच रहे हैं. गुरुवार को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन नर्रा में चुनावी सभा में भाग लेने हेलीकॉप्टर से ही पहंुचेंगे. इससे पूर्व भी विगत कुछ दिनों में जेवीएम, झामुमो की सभाओं में भी कई बार नावाडीह में हेलीकॉप्टर उतर चुका है.