सड़क दुर्घटना में एक घायल

फुसरो. नावाडीह-फुसरो मुख्य सड़क पर मकोली मोड़ के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना मंे 55 वर्षीय जयलाल महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. श्री महतो अपनी मोटरसाइकिल नंबर जेएच09पी-8081 में तेल भरा कर वापस नावाडीह लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गये. स्थानीय लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 12:18 AM

फुसरो. नावाडीह-फुसरो मुख्य सड़क पर मकोली मोड़ के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना मंे 55 वर्षीय जयलाल महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. श्री महतो अपनी मोटरसाइकिल नंबर जेएच09पी-8081 में तेल भरा कर वापस नावाडीह लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गये. स्थानीय लोगों ने उसे सीसीएल के सेंट्रल अस्पताल ढोरी पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है. सिर पर गंभीर चोट लगी है.

Next Article

Exit mobile version