फोटो – 10 बोक चंदन 1 और 2चंदनकियारी. झामुमो यहां के गरीबों के हितो के ध्यान रखते हुए राज्य के सभी 81 सीटों से चुनाव लड़ रहा है और पूर्ण बहुमत से झारखंड में सरकार बनाने जा रही है़ भाजपा व आजसू के 14 सालों का कार्यकाल किसी से छुपा नहीं है़ सबसे अधिक समय राज किया और राज्य को कालखंड की ओर ले गये. यह बातें चंदनकियारी प्रखंड के सुरजुडीह फुटबॉल मैदान में झामुमो प्रत्याशी हारू रजवार के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. उन्होंने कहा : पिछले 14 साल की तुलना में 14 माह की झामुमो की सरकार भारी रही है़ झारखंड की जनता दिल्ली में बैठे लोगों के रिमोट कंट्रोल से चलने वाली नहीं है. यदि उनका बस चला तो राज्य के साथ-साथ यहां की जनता को भी बेच देगी. पूंजीपति, व्यापारी गुजरात व हरियाणा से आकर यहां के खनिज संपदा को निकालकर ले जायेंगे. हमें ही हमारी जमीन से बेदखल कर यहां मजदूर बना देंगे. आजसू पहले ही हार मान चुकी है, इसलिए भाजपा के सहयोग से महज आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ऐसी गंठबंधन से बचने के लिए ही झामुमो ने अकेले 81 सीटों पर से चुनाव लड़ने का फैसला किया. मौके पर बेनीलाल महतो, बेदनी मरांडी, गोराचंाद महतो, विरेन रजवार मानिक रजवार, सोनाराम टुडू आदि ने भी संबोधित किया़
BREAKING NEWS
व्यापारियों के हाथ से राज्य को बचाना है : हेमंत
फोटो – 10 बोक चंदन 1 और 2चंदनकियारी. झामुमो यहां के गरीबों के हितो के ध्यान रखते हुए राज्य के सभी 81 सीटों से चुनाव लड़ रहा है और पूर्ण बहुमत से झारखंड में सरकार बनाने जा रही है़ भाजपा व आजसू के 14 सालों का कार्यकाल किसी से छुपा नहीं है़ सबसे अधिक समय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement