हो-हल्ला से क्या फायदा, 23 तारीख नजदीक है भैया

संवाददाता, गोमियागोमिया विधानसभा क्षेत्र के कुल 13 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद हो गया. मतदान के बाद प्रत्यार्शियों के समर्थक व कार्यकर्ता जीत-हार का कयास लगाने के साथ पड़े मतों के जोड़-घटाव करने में जुटे हैं. प्रत्याशी भी मतों के आकलन करने में जुटे हैं. इस बार गोमिया में शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 12:18 AM

संवाददाता, गोमियागोमिया विधानसभा क्षेत्र के कुल 13 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद हो गया. मतदान के बाद प्रत्यार्शियों के समर्थक व कार्यकर्ता जीत-हार का कयास लगाने के साथ पड़े मतों के जोड़-घटाव करने में जुटे हैं. प्रत्याशी भी मतों के आकलन करने में जुटे हैं. इस बार गोमिया में शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक मत पड़े हैं. वोट का प्रतिशत बढ़ने से सरकारी महकमा भी खुश है. उनका मानना है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान का असर चुनाव में दिखा. मत प्रतिशत बढ़ने से कई प्रत्याशी भी खुश नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि जो होना था वह इवीएम में बंद हो गया. अब 23 दिसंबर का इंतजार है. थोड़े दिन बचे हैं. भैया इधर-उधर हल्ला करने व गाल बजाने से क्या फायदा. चाय-पान की दुकानों में भी मतदाता अपने-अपने प्रत्याशी की जीत-हार के बारे में कयास लगा रहे हैं. गांवों में भी यही चर्चा हो रही है.

Next Article

Exit mobile version