मानव तस्करी के सबसे ज्यादा मामले झारखंड में : गिरि

बोकारो. इंडियन एसोसिएशन ऑॅफ लॉयर्स, पीपुल्स फॉर जस्टिस व बोकारो एडवोकेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए इंडियन एसोसिएशन ऑॅफ लॉयर्स के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि पूरे भारत वर्ष से 42012 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 12:18 AM

बोकारो. इंडियन एसोसिएशन ऑॅफ लॉयर्स, पीपुल्स फॉर जस्टिस व बोकारो एडवोकेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए इंडियन एसोसिएशन ऑॅफ लॉयर्स के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि पूरे भारत वर्ष से 42012 मामले मानवाधिकार आयोग के समक्ष दर्ज करवाये गये हैं. इनमें से मानव तस्करी के सर्वाधिक मामले झारखंड से हैं. उन्होंने कहा कि सबको अपने अधिकारों को समझने की जरूरत है, तभी मानवाधिकार के हनन पर रोक लगेगी. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्र ने व धन्यवाद ज्ञापन फटीक चंद्र सिंह ने किया. सभा में अधिवक्ता ज्योति प्रकाश चौधरी, लालू कुमार, प्रीति, रिंकु दास, आशा ममता खलको, पुष्पांजलि कुमारी, रेणु कुमारी, प्रीति श्रीवास्तव, शकीना युनूस सिडली, बबीता कुमारी, सोनी श्रीवास्तव, मनोरमा सिंह, मिंटी केसरी, निखिल कुमार दे, वीरेंद्र प्रसाद महतो, लालटू चरण महतो, कमल कुमार सिन्हा, कमलदेव प्रसाद, विजय कुमार झा, मिथलेश कुमार, राणा प्रताप, विष्णु चरण महाराज, इंद्रनील चटर्जी, नरेश कुमार महतो, सुनील चांडक, विमल पाल, सुभाष कुमार, बिहारी महतो, रामपद गोराईं, विधान चंद्र महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version