सुबह हेलीकॉप्टर से स्ट्रांग रूम पहुंचाये गये इवीएम
गेमिया-फोटो 3 झुमरा से इबीएम मशीन को लेजाते हेलीकाप्टर गोमिया. झुमरा पहाड़ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नौ दिसंबर को मतदान के बाद सुरक्षा की दृष्टिकोण से बुधवार को सुबह नौ बजे हेलीकॉप्टर से मतदानकर्मी इवीएम लेकर बोकारो स्ट्रांग रूम गये. तिस्कोपी कलस्टर से भी हेलीकॉप्टर से इवीएम पहुंचाये गये. मतदानकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के […]
गेमिया-फोटो 3 झुमरा से इबीएम मशीन को लेजाते हेलीकाप्टर गोमिया. झुमरा पहाड़ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नौ दिसंबर को मतदान के बाद सुरक्षा की दृष्टिकोण से बुधवार को सुबह नौ बजे हेलीकॉप्टर से मतदानकर्मी इवीएम लेकर बोकारो स्ट्रांग रूम गये. तिस्कोपी कलस्टर से भी हेलीकॉप्टर से इवीएम पहुंचाये गये. मतदानकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोमिया पहुंचाया गया. उसके बाद मतदान कर्मी अपने-अपने क्षेत्र प्रस्थान कर गये. प्रखंड की 177 बूथों का इवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया गया. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने पर सीओ जेसी विनीत एक्का व बीडीओ कमलेश्वर नारायण ने धन्यवाद दिया.