सिंदरी को देश के मानचित्र पर लायेंगे : सुशील
फोटो : ज्योतिधनबाद. सिंदरी से जदयू के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने कहा है कि जनता ने विश्वास जताया तो सिंदरी को फिर से भारत के मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलायेंगे. बुधवार को रघुनाथपुर, बागसुमा, कुल्लूडीह, बंदरचुआ, खरनी, छाताटांड़, कमलाडीह सहित कई इलाकों में सघन जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से उन्हें एक मौका देने […]
फोटो : ज्योतिधनबाद. सिंदरी से जदयू के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने कहा है कि जनता ने विश्वास जताया तो सिंदरी को फिर से भारत के मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलायेंगे. बुधवार को रघुनाथपुर, बागसुमा, कुल्लूडीह, बंदरचुआ, खरनी, छाताटांड़, कमलाडीह सहित कई इलाकों में सघन जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से उन्हें एक मौका देने की अपील की. कहा कि सिंदरी को बरबाद करने में यहां के विधायकों की बड़ी भूमिका रही है. क्षेत्र की बजाय विधायक अपने विकास में लगे रहे. जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी हसीब खान ने कहा कि सिंदरी की जनता परिवर्तन के लिए मतदान करें. जनसंपर्क अभियान में शमशेर आलम, संतोष महतो, मुरारी पांडेय, गीता देवी, गणपत महतो सहित कई नेता मौजूद थे.