धनबाद को बदलने का मौका दें : राज

पुराना बाजार में लोगों को संबोधित करते राज सिन्हा. धनबाद. धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने लोगों से धनबाद विधानसभा की तसवीर बदलने के लिए भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की है. बुधवार को मंडल पाड़ा, जगजीवन नगर, नूतनडीह, विकास नगर, बैंक कॉलोनी, धनसार, कृष्णा नगर, कोयला नगर में सघन जन संपर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 12:18 AM

पुराना बाजार में लोगों को संबोधित करते राज सिन्हा. धनबाद. धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने लोगों से धनबाद विधानसभा की तसवीर बदलने के लिए भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की है. बुधवार को मंडल पाड़ा, जगजीवन नगर, नूतनडीह, विकास नगर, बैंक कॉलोनी, धनसार, कृष्णा नगर, कोयला नगर में सघन जन संपर्क अभियान चलाते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान विकास के मामले में धनबाद काफी पीछे चला गया है. इसे वापस विकास के मैप पर लाना है. कोयला नगर में जनता मजदूर संघ कोयला भवन शाखा के अध्यक्ष अरुण पांडेय के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने स्वागत किया. अभियान में विकास सिन्हा, संजय झा, मोती महतो, संजय कुशवाहा, अजय महतो, उमेश सिंह, मिल्टन पार्थ सारथी सहित कई नेता मौजूद थे. पुराना बाजार में भी जनसंपर्क भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने बुधवार को पुराना बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर चेंबर सचिव मो सोहराब ने पांच प्रमुख मुद्दों को रखा. कहा कि स्टेशन के दक्षिणी छोर का मुख्य सड़क का उपयोग पुराना बाजार से ना हो. हटाये गये एक सौ दुकानदारों को लिलुआ मॉडल पर बसाया जाये, सद्भावना मार्केट को सुव्यवस्थित बसाया जाये, शौचालय व पॉर्किंग की व्यवस्था करायी जाये. प्रत्याशी श्री सिन्हा ने कहा कि पुराना बाजार पर कर्ज है. प्राथमिकता के आधार पर समस्या दूर करने का प्रयास करूंगा. मौके पर पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष अजय नारायण लाल, जिला चेंबर महासचिव राजेश गुप्ता, भीखू अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, ज्ञानदेव अग्रवाल, अशोक सुलतानिया, नितिन ठक्कर, सलीम महाजन, ताजूदीन महाजन, सलाउद्दीन, नौशाल आलम पप्पू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version