गोदाम में लगी आग, लाखों के सामान खाक
चित्र परिचय: 28- गोदाम में लगी आग राजधनवार. मंगलवार देर शाम धनवार के नावाडीह रोड स्थित एक गोदाम में आग लग जाने से दो भाइयों के लाखों के सामान जल कर राख हो गये. इस बाबत धनवार थाना में प्राथमिकी हेतु आवेदन दिया गया है. हालांकि आग लगने के कारण से अनभिज्ञता जतायी गयी है. […]
चित्र परिचय: 28- गोदाम में लगी आग राजधनवार. मंगलवार देर शाम धनवार के नावाडीह रोड स्थित एक गोदाम में आग लग जाने से दो भाइयों के लाखों के सामान जल कर राख हो गये. इस बाबत धनवार थाना में प्राथमिकी हेतु आवेदन दिया गया है. हालांकि आग लगने के कारण से अनभिज्ञता जतायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार उस मकान में संतोष मोदी का निमकी तथा उसके भाई मुन्ना मोदी का मसाला कारखाना संचालित है. दोनों के गोदाम भी अगल-बगल में अवस्थित हैं. मतदान को लेकर मंगलवार को कारखाना बंद था, कर्मी छुट्टी लेकर चले गये थे. दिन भर मतदान आदि में व्यस्त रहने के बाद देर शाम जब दोनों भाई सोने के लिए कारखाना पहुंचे तो शटर तप रहा था. खोला तो आग की लपटें बाहर निकलने लगीं. आनन-फानन में लोगों के सहयोग से डीजल पंप लगाया गया और पेट्रोल पंप से अग्निशमन यंत्र से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने तक मुन्ना मोदी के गोदाम में रखा मसाला, काउंटर, फर्निचर व पैकिंग के अन्य सामान तथा संतोष मोदी के गोदाम में रखी सामग्रियां बरबाद हो चुकी थी. इस आगजनी में दोनांे कमरा व उसमें लगे शटर भी क्षतिग्रस्त हुए है. मुन्ना ने तीन लाख से ऊपर के मसाले तथा संतोष ने डेढ़ लाख की निमकी व अन्य सामान खाक होने की बात कही.