अलग-अलग जमा होगा निगम का वाटर व होल्डिंग टैक्स

एक मार्च से ऑन लाइन टैक्स पेमेंट धनबाद. नगर निगम का वाटर व होल्डिंग टैक्स अब अलग-अलग जमा होगा. बुधवार को रांची में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया. नगर आयुक्त एके बंका ने बताया कि प्रोपर्टी टैक्स के प्रारूप में कुछ बदलाव किया गया है. इसलिए वाटर व होल्डिंग टैक्स दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 1:02 AM

एक मार्च से ऑन लाइन टैक्स पेमेंट धनबाद. नगर निगम का वाटर व होल्डिंग टैक्स अब अलग-अलग जमा होगा. बुधवार को रांची में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया. नगर आयुक्त एके बंका ने बताया कि प्रोपर्टी टैक्स के प्रारूप में कुछ बदलाव किया गया है. इसलिए वाटर व होल्डिंग टैक्स दोनों अलग-अलग जमा होंगे. एक मार्च से उपभोक्ता ऑन लाइन भी टैक्स जमा कर पायेंगे. झारखंड नगर विकास की वेबसाइट होगी, उसमें सभी नगर निगम लिंक होंगे. टैक्स जमा करने के लिए भाग-दौड़ करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. घर बैठे भी लोग टैक्स जमा कर सकेंगे. ऑन लाइन के लिए तैयार धनबाद नगर निगम नगर आयुक्त एके बंका ने बताया कि धनबाद नगर निगम ऑन लाइन के लिए पूरी तरह तैयार है. कंप्यूटर में डाटा फीड किया जा रहा है. पूर्व के 22800 होल्डिंग उपभोक्ताओं का ऑन लाइन डाटा फीड कर लिया गया है. छह हजार नये होल्डिंग बनाये गये हंै. दो लाख बीस हजार होल्डिंग बनाने का लक्ष्य है. फिलवक्त छह करोड़ 60 लाख टैक्स आ रहा है. इसे बढ़ा कर 60 करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है. 18 दिसंबर की बैठक में तय होगा प्रारूप 18 दिसंबर की बैठक में टैक्स का प्रारूप तैयार किया जायेगा. टैक्स में एकरूपता लाने के उद्देश्य से एक ही वेबसाइट तैयार की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version