गोली व बमों के धमाके से दहला राजापुर

बस्ताकोला: बस्ताकोला क्षेत्र की राजापुर परियोजना कोल डंप व खाता घर बुधवार को दर्जनों गोली व बमों के धमाके से दहल उठा. घटना में जमसं नेता संजीव सिंह के तीन समर्थक असंगठित मजदूर मुन्ना भुइंया, हरि गोप व बहादुर भुइंया बमों के र्छे से झुलस गये. इस दौरान करीब दो घंटा तक ट्रक लोडिंग व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

बस्ताकोला: बस्ताकोला क्षेत्र की राजापुर परियोजना कोल डंप व खाता घर बुधवार को दर्जनों गोली व बमों के धमाके से दहल उठा. घटना में जमसं नेता संजीव सिंह के तीन समर्थक असंगठित मजदूर मुन्ना भुइंया, हरि गोप व बहादुर भुइंया बमों के र्छे से झुलस गये.

इस दौरान करीब दो घंटा तक ट्रक लोडिंग व परियोजना में कोयला उत्पादन बाधित रहा. बमबाजी के दौरान असंगठित मजदूरों में भगदड़ मच गयी. मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. सूचना पाकर डीएसपी (विधि-व्यवस्था) अमित कुमार, झरिया थाना इंस्पेक्टर श्रीकांत उपाध्याय दल बल के साथ राजापुर पहुंचे.

जमसं नेता संजीव सिंह भी घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने फोन पर वरीय पुलिस अधिकारी से बात कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने घटनास्थल से बम के अवशेष बरामद किया है. घटना को अंजाम देने वाले युवकों को बिजखामस नेता गया सिंह के समर्थक बताये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version