जान-बूझ कर फोन नहीं उठाया तो होंगे निलंबित!
धनबाद: डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने तीन शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा है. इनमें एक प्राथमिक विद्यालय चिटाही केंदुआटांड़ गोविंदपुर के प्रधान शिक्षक संजय बनर्जी एवं दूसरे इसी स्कूल के सहायक शिक्षक हैं. वहीं एक अन्य केसी बालिका मध्य विद्यालय, झरिया के प्रधानाध्यापक हैं. इसके साथ ही तीन शिक्षकों को वेतन भी स्थगित कर दिया गया […]
धनबाद: डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने तीन शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा है. इनमें एक प्राथमिक विद्यालय चिटाही केंदुआटांड़ गोविंदपुर के प्रधान शिक्षक संजय बनर्जी एवं दूसरे इसी स्कूल के सहायक शिक्षक हैं. वहीं एक अन्य केसी बालिका मध्य विद्यालय, झरिया के प्रधानाध्यापक हैं. इसके साथ ही तीन शिक्षकों को वेतन भी स्थगित कर दिया गया है.
दरअसल प्रावि चिटाही के प्रधान शिक्षक के बुधवार को जब एमडीएम के अनुश्रवण के लिए फोन किया गया तब उन्होंने जवाब नहीं दिया और फोन बंद कर दिया. इसके बाद स्कूल के एक सहायक शिक्षक को फोन किया गया तो उन्होंने खुद के स्कूल में नहीं संकुल संसाधन केंद्र में रहने की बात कही. इस तरह स्कूल के एमडीएम का अनुश्रवण नहीं हो पाया.
इसको लेकर दोनों को निलंबन की चेतावनी भी दी गयी है. इसके साथ ही डीएसइ श्री सिंह ने सभी बीइइओ को आदेश जारी किया है. कहा है कि एमडीएम के अनुश्रवण में अगर संबंधित प्रधान शिक्षक या सहायक शिक्षक जानबूझ कर फोन नहीं उठाते हैं या असहयोग करते हैं तो उन्हें निलंबित किया जा सकता है.