रिकार्ड पर छात्रों का नामांकन

धनबाद: अब नये शहर में स्कूल में नामांकन कराना कठिन नहीं, आसान होगा. किस स्कूल में किस क्लास में कितनी सीटें खाली हैं, इसकी जानकारी स्कूल के नोटिस बोर्ड और स्कूल की वेबसाइट पर मिल जायेगी. इससे अभिभावक आसानी से सारा कुछ समझ सकेंगे. सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड की ओर से वर्ष 2015 के शिक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 8:01 AM

धनबाद: अब नये शहर में स्कूल में नामांकन कराना कठिन नहीं, आसान होगा. किस स्कूल में किस क्लास में कितनी सीटें खाली हैं, इसकी जानकारी स्कूल के नोटिस बोर्ड और स्कूल की वेबसाइट पर मिल जायेगी. इससे अभिभावक आसानी से सारा कुछ समझ सकेंगे.

सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड की ओर से वर्ष 2015 के शिक्षण सत्र से ट्रांसफर वाले छात्रों के नये नामांकन की प्रक्रिया में परिवर्तन किया जा रहा है. इस नामांकन प्रक्रिया के तहत अब ट्रांसफर वाले स्टूडेंट्स को स्कूल में टेस्ट और इंटरव्यू नहीं देना पड़ेगा.

किसी भी क्लास के लिए स्टूडेंट अगर दूसरे शहर से नामांकन लेने आते हैं तो उनके एकेडमिक रिकार्ड को देख कर नामांकन ले लिया जायेगा. हाल में सीबीएसइ बोर्ड की एकेडमिक बैठक में यह फैसला लिया गया. वहीं आइसीएसइ बोर्ड ने वर्ष 2015 से ट्रांसफर्ड स्टूडेंट्स को कई तरह की सुविधाएं देने की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version