परिवर्तन कर विकास का द्वार खोलें : वतन
नावाडीह. डुमरी विस से भाजपा प्रत्याशी लालचंद महतो के पक्ष में गुरुवार को पार्टी के युवा नेता वतन महतो ने सूरही, जुनोडीह,आहारडीह, पोटसो आदि गांवों का दौरा कर लोगों से वोट मांगा. वतन ने कहा : भाजपा को इस क्षेत्र से जीता कर जनता विकास का द्वार खोलें. केंद्र की तरह राज्य में भी पूर्ण […]
नावाडीह. डुमरी विस से भाजपा प्रत्याशी लालचंद महतो के पक्ष में गुरुवार को पार्टी के युवा नेता वतन महतो ने सूरही, जुनोडीह,आहारडीह, पोटसो आदि गांवों का दौरा कर लोगों से वोट मांगा. वतन ने कहा : भाजपा को इस क्षेत्र से जीता कर जनता विकास का द्वार खोलें. केंद्र की तरह राज्य में भी पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनायें. दौरा में ललन चौधरी, जितेंद्र महतो, गोपाल विश्वकर्मा, देवनंदन महतो, मनोज महतो, सुरेश महतो आदि शामिल थे.