काठ कोयला के साथ तीन गिरफ्तार

11 बोक 27- अवैध काठ कोयला के साथ गिरफ्तार अभियुक्त- वन विभाग ने की छापेमारी- महेंद्र पिकअप वैन जब्तचास. वन विभाग की ओर से गुरुवार को सेक्टर नौ रामडीह मोड़ के पास 40 बोरा अवैध काठ कोयला के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक महेंद्र पिकअप वैन (डब्ल्यू बी 67 ए/ 1068) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 7:01 PM

11 बोक 27- अवैध काठ कोयला के साथ गिरफ्तार अभियुक्त- वन विभाग ने की छापेमारी- महेंद्र पिकअप वैन जब्तचास. वन विभाग की ओर से गुरुवार को सेक्टर नौ रामडीह मोड़ के पास 40 बोरा अवैध काठ कोयला के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक महेंद्र पिकअप वैन (डब्ल्यू बी 67 ए/ 1068) को भी जब्त किया गया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अवैध काठ कोयला को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया है. काठ कोयला पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से लाया जा रहा था. कुमार ने बताया कि कोयला व्यवसायी अजय कुमार सहित नरेश चंद्र मंडल व भीम दास के गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पिकअप वैन के मालिक अनुज कुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. कुमार ने कहा कि बंगाल क्षेत्र से इन दिनों लकड़ी (काठ) कोयला का अवैध धंधा बढ़ा है. इस पर वन विभाग की नजर है. मौके पर वनपाल प्रेम प्रसाद, सुबोध पासवान, जगदीश राम आदि वनकर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version