चुनाव ड्यूटी में कम राशि देने पर सीसीएलकर्मियों ने जताया नाराजगी

एसओपी कार्यालय के समक्ष धरनाबेरमो फोटो जेपीजी 11-9 बैठक कर रोष जताते सीसीएलकर्मी.फुसरो. सीसीएल बीएंडके एरिया के चुनाव ड्यूटी में लगाये गये कर्मियों ने गुरुवार को अन्य एरिया की तुलना में कम राशि देने पर नाराजगी जतायी. कर्मी एसओपी कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये. कर्मियों का कहना था कि बीएंडके एरिया की गिरिडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 7:01 PM

एसओपी कार्यालय के समक्ष धरनाबेरमो फोटो जेपीजी 11-9 बैठक कर रोष जताते सीसीएलकर्मी.फुसरो. सीसीएल बीएंडके एरिया के चुनाव ड्यूटी में लगाये गये कर्मियों ने गुरुवार को अन्य एरिया की तुलना में कम राशि देने पर नाराजगी जतायी. कर्मी एसओपी कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये. कर्मियों का कहना था कि बीएंडके एरिया की गिरिडीह परियोजना से चुनाव ड्यूटी में लगाये गये कर्मियों को 11-11 हजार रुपये के हिसाब से राशि का भुगतान किया गया. ढोरी एरिया में भी 11-11 हजार रुपये कर्मियों को दिया गया जबकि बीएंडके प्रबंधन की ओर से चुनाव ड्यूटी के लिए कर्मियों को सात-सात हजार रुपये दिये गये. यह कर्मियों के साथ भेदभाव है. बाद मंे एसओपी पीसी सेठी ने कामगारों को आश्वस्त किया कि उनके साथ भेदभाव नहीं किया जायेगा. सरकारी नियमानुसार एक समान राशि का भुगतान किया जायेगा. विरोध करने वालों में मनोज कुमार झा, कालू उरांव, खिरोधर रजवार, धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, अर्जुन रविदास, त्रिभुवन रजक, राजेश महतो, मानसीद खलको, संतोष सिंह, आरपी वर्मा, मनोज कुमार महतो, धनेश्वर महतो, कृष्णदेव यादव, मिथिलेश कुमार मंडल, दिलीप कुमार मंडल, सुबोध कुमार मंडल, सुनील दास, पीके साहा, रमेश मल्लाह, संदीप महतो, जेठू महतो, अनिल कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह, राजेश कुमार, शिवशंकर सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version