-झारखंड में बहुमत की सरकार बनायें : मनोज तिवारी
तसवीर 11 बागो 4 व 5 में : संबोधित करते हुए मनोज तिवारी व उपस्थित जनसमुह बगोदर. उपस्थित लोगों को देख कर लगता है कि बगोदर का भविष्य उज्ज्वल होने वाला है़ बगोदर में अब-तक भाजपा का विधायक नहीं बना है़ इस बार नागेंद्र महतो विधायक जरूर बनेंगे. उक्त बातें भोजपुरी गायक सह सांसद मनोज […]
तसवीर 11 बागो 4 व 5 में : संबोधित करते हुए मनोज तिवारी व उपस्थित जनसमुह बगोदर. उपस्थित लोगों को देख कर लगता है कि बगोदर का भविष्य उज्ज्वल होने वाला है़ बगोदर में अब-तक भाजपा का विधायक नहीं बना है़ इस बार नागेंद्र महतो विधायक जरूर बनेंगे. उक्त बातें भोजपुरी गायक सह सांसद मनोज तिवारी ने अटका पड़ाव मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने लोगों से अपील की कि आप झारखंड में भी बहुमत की सरकार बनायें और झारखंड की चाबी नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपें़ भीड़ के आग्रह पर उन्होंने भोजपुरी गीत भी गाया. कहा कि मैं भी झारखंड-बिहार का रहने वाला हूं़ सीमा बंटी़ लेकिन, दिल नहीं बंटा है़ झारखंड में अपार खनिज संपदाएं हैं़ लेकिन, इसके बाद भी यहां के लोग पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं होने के कारण गरीबी में जी रहे हैं. भाजपा की सरकार बनी तो यहां के लोग पलायन नहीं करेंगे. सभा को भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक गौतम सागर राणा, जिप सदस्य जितेंद्र सिंह, दुर्गा मेहता, नकुल मंडल, सचींद्र सिंह, प्रयाग मंडल, राजू सिंह, रवि सिंह, दुर्गेश कुमार, दीपू मंडल, टेकलाल चौधरी, सुदीप जायसवाल, आशिष कुमार बोर्डर, उदय गुप्ता, पशुपति शर्मा, नकुल पांडेय आदि ने संबोधित किया.