झाविमो प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहू ने किया जनसंपर्क

चित्र परिचय : 21- जनसंपर्क करते झाविमो प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहू इसरी बाजार. डुमरी विधान सभा सीट से झाविमो प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहू ने गुरुवार को जामतारा व डुमरी पंचायत में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने जामतारा, बढ़ई टोला, यादव टोला, बंगलाटांड़, बेलदारी टोला, डुमरी, हेठटोला, कदम टोला, घुजाडीह आदि में घर-घर जाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 8:02 PM

चित्र परिचय : 21- जनसंपर्क करते झाविमो प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहू इसरी बाजार. डुमरी विधान सभा सीट से झाविमो प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहू ने गुरुवार को जामतारा व डुमरी पंचायत में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने जामतारा, बढ़ई टोला, यादव टोला, बंगलाटांड़, बेलदारी टोला, डुमरी, हेठटोला, कदम टोला, घुजाडीह आदि में घर-घर जाकर ग्रामीणों से झाविमो को समर्थन देने की अपील की. श्री साहू ने कहा कि भाजपा देश के चंद बड़े उद्योगपतियों के लिए सत्ता में काबिज होना चाहती है, वहीं झामुमो का इतिहास ही झारखंड को बेचने का रहा है. अलग राज्य बनने के बाद आजसू, भाजपा व जदयू तथा झामुमो ने मिलजुल कर झारखंड को लूटने का काम किया. कांग्रेस व राजद भी वर्तमान समय में लूट में भागीदार है. मौके पर विवेक कुमार, अजय कुमार, शेखर कुमार, सुभाष कुमार, बुलेट कुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित थे.