इजराइल को मदद करने का निर्णय
गोमिया. स्वांग वाशरी में राकोमसं की बैठक बदरी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बोकारो विस से झाविमो प्रत्याशी व यूनियन के वरीय नेता इजराइल अंसारी का चुनाव में सहयोग करने का निर्णय लिया गया. बैठक में शाखा सचिव रवींद्र पांडेय, बीके श्रीवास्तव, रामाधार सिंह, तौकिर आलम, मुनेश्वर शर्मा, जॉन सुरिन, चिंतामण केवट, रविशंकर […]
गोमिया. स्वांग वाशरी में राकोमसं की बैठक बदरी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बोकारो विस से झाविमो प्रत्याशी व यूनियन के वरीय नेता इजराइल अंसारी का चुनाव में सहयोग करने का निर्णय लिया गया. बैठक में शाखा सचिव रवींद्र पांडेय, बीके श्रीवास्तव, रामाधार सिंह, तौकिर आलम, मुनेश्वर शर्मा, जॉन सुरिन, चिंतामण केवट, रविशंकर प्रसाद, छतन देवी, कमली, हीरालाल आदि शामिल थे.