22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रगति के लिए नयी सोच के साथ बढ़ना जरूरी : सीइओ

11 बोक 33, 34 – मंचासीन सीइओ, अधिशासी निदेशक व जवाब देते इस्पातकर्मी – सीइओ के साथ इस्पातकर्मियों की अंत:क्रियावरीय संवाददाता, बोकारो बीएसएल के एचआरडी सेंटर में गुरुवार को नयी सोच, नयी दिशा कार्यक्रम हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा ने किया. श्री मैत्रा ने कर्मियों को संयंत्र की प्राथमिकताओं से अवगत कराया. […]

11 बोक 33, 34 – मंचासीन सीइओ, अधिशासी निदेशक व जवाब देते इस्पातकर्मी – सीइओ के साथ इस्पातकर्मियों की अंत:क्रियावरीय संवाददाता, बोकारो बीएसएल के एचआरडी सेंटर में गुरुवार को नयी सोच, नयी दिशा कार्यक्रम हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा ने किया. श्री मैत्रा ने कर्मियों को संयंत्र की प्राथमिकताओं से अवगत कराया. कहा : प्रगति पथ में निरंतर अग्रसर बने रहने के लिये एक नयी सोच के साथ आगे बढ़ना जरूरी है. उन्होंने कर्मियों को एक संगठित टीम की तरह कार्य करने, कार्यस्थल पर सुरक्षा को सवार्ेच्च प्राथमिकता देने, सटीक आयोजना व उपकरणों के रख-रखाव पर उचित ध्यान देने का सुझाव दिया. विशिष्ट अतिथि अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) शीतांशु प्रसाद ने कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए संयंत्र की उन्नति के लिए प्रयत्नशील रहने का संदेश दिया. अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए बंदोपाध्याय ने कर्मियों को संयंत्र की लाभप्रदत्ता में बेहतरी के लिए प्रयास करने का आह्वान किया. इन्होंने भी दी जानकारी : सुधीर कुमार लकड़ा (एचआरडी), कपूर रंजन (स्ट्रक्चरल शॉप), लखविंदर सिंह(कोक अवन) ने एक प्रस्तुति दी. इसके माध्यम से प्रतिभागियों को बीएसएल के उत्पादन व तक्नो-आर्थिक पैरामीटर्स की अद्यतन स्थिति, सेल के अन्य संयंत्रों व अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों के उत्पादन,ं लाभ के तुलनात्मक आंकड़ें, संयंत्र की भावी योजनाएं, चुनौतियों आदि की जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) सुधीर कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें