पोल व तार चोरी, कई गांवों में अंधेरा
सिंदरी. गौशाला ओपी अंतर्गत नूतनडीह बस्ती स्थित बालू बंकर के समीप से चोरों ने बुधवार की रात लोहे का पोल व तार काट लिया. इससे कई गांवों में कल रात 12 बजे से ही अंधेरा कायम है. प्रभावित गांवों में सिंदरी सब स्टेशन अंतर्गत पड़नेवाली नूतनडीह बसती, गौशाला, रोहराबांध, कांड्रा, चकचिराही, गुलीटांड़ मोड़ शामिल है.
सिंदरी. गौशाला ओपी अंतर्गत नूतनडीह बस्ती स्थित बालू बंकर के समीप से चोरों ने बुधवार की रात लोहे का पोल व तार काट लिया. इससे कई गांवों में कल रात 12 बजे से ही अंधेरा कायम है. प्रभावित गांवों में सिंदरी सब स्टेशन अंतर्गत पड़नेवाली नूतनडीह बसती, गौशाला, रोहराबांध, कांड्रा, चकचिराही, गुलीटांड़ मोड़ शामिल है.