माले के पास है विकास का विजन : राजेश

गिरिडीह. गांडेय विधान सभा क्षेत्र से भाकपा माले प्रत्याशी राजेश कुमार ने गुरुवार को बालोडींगा, तिनकोनिया, महुआटांड़, महेशलुंडी, पहाड़ीडीह, करहरबारी, धोबीडीह, मकपिटो, पिपराटांड़, नावाटांड़ आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने जनता से माले के पक्ष में समर्थन की अपील की. उन्होंने कहा कि माले के पास क्षेत्र के विकास का विजन है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 9:02 PM

गिरिडीह. गांडेय विधान सभा क्षेत्र से भाकपा माले प्रत्याशी राजेश कुमार ने गुरुवार को बालोडींगा, तिनकोनिया, महुआटांड़, महेशलुंडी, पहाड़ीडीह, करहरबारी, धोबीडीह, मकपिटो, पिपराटांड़, नावाटांड़ आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने जनता से माले के पक्ष में समर्थन की अपील की. उन्होंने कहा कि माले के पास क्षेत्र के विकास का विजन है. क्षेत्र की जनता बदलाव के मूड में है. जनसंपर्क अभियान में देवेंद्र पांडेय, अनिल चौहान, संजय यादव, अख्तर अंसारी, गब्बर अंसारी, गांगो दास, गुलाम अंसारी, दामोदर तुरी, ईश्वर दास, दुलारचंद तुरी, मो. इरशाद, मंजूर अंसारी आदि शामिल थे. इधर गिरिडीह विधान सभा क्षेत्र के माले प्रत्याशी राजेश कुमार सिन्हा ने भी गुरुवार को अकदोनी, चिलगा, बनियाडीह, श्रीरामपुर, कोलडीहा, बरवाडीह, पुरनानगर, सिहोडीह आदि इलाकों का दौरा किया. मौके पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार व महंगाई पर रोक लगाने में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ झूठ और नफरत की राजनीति करती है. भाजपा झारखंड के जल, जंगल, जमीन पर पूंजीपतियों को कब्जा दिलाना चाहती है. श्री सिन्हा ने कहा कि माले संघर्ष करने वाली पार्टी है. उन्होंने जनता से माले के पक्ष में समर्थन की अपील की. मौके पर मितेश सराक, दीपक लाल, मनीष शर्मा, अखिलेश कुमार, कृष्ण मुरारी, विवेक सिंह, सूर्यकांत, विवेक सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version