पपलो में मतदाता जागरूकता रैली
चंद्रपुरा. डुमरी विस क्षेत्र अंतर्गत चंद्रपुरा प्रखंड के उमवि पपलो में गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में शामिल बच्चे ‘पहले मतदान, फिर करें जलपान, दारू से न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से, लोकतंत्र का पर्व है, मतदान करना गर्व है’ आदि नारे लगा रहे थे. बच्चों ने ग्रामीणों से 14 दिसंबर […]
चंद्रपुरा. डुमरी विस क्षेत्र अंतर्गत चंद्रपुरा प्रखंड के उमवि पपलो में गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में शामिल बच्चे ‘पहले मतदान, फिर करें जलपान, दारू से न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से, लोकतंत्र का पर्व है, मतदान करना गर्व है’ आदि नारे लगा रहे थे. बच्चों ने ग्रामीणों से 14 दिसंबर को बूथों में जाकर मतदान करने की अपील की. रैली पपलो, कमलडीह, गोदायतडीह, जुनौरीटांड़, जुनौरी, खोदनाटांड, गादीबस्ती बस्ती में गयी. रैली में प्रधानाध्यापक श्यामदेव प्रसाद, श्यामसुंदर प्रसाद, महेश्वर प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, सरिता कुमारी, सुमन महतो, मनपूरन महतो, जिरिया देवी सहित पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका व छात्र-छात्राएं शामिल थे.