जीमको ने किया14 स्टूडेंट्स का चयन
आइएसएम में कैंपस धनबाद. आइएसएम में जीमको के कैंपस का रिजल्ट कंपनी ने घोषित कर दिया है. कंपनी ने कुल 14 स्टूडेंट्स का चयन 4 से 5.8 लाख के पैकेज पर किया है. चयनित स्टूडेंट्स में बी टेक का चयन चार लाख के पैकेज पर, जबकि डुएल डिग्री का चयन 5.8 लाख के पैकेज पर […]
आइएसएम में कैंपस धनबाद. आइएसएम में जीमको के कैंपस का रिजल्ट कंपनी ने घोषित कर दिया है. कंपनी ने कुल 14 स्टूडेंट्स का चयन 4 से 5.8 लाख के पैकेज पर किया है. चयनित स्टूडेंट्स में बी टेक का चयन चार लाख के पैकेज पर, जबकि डुएल डिग्री का चयन 5.8 लाख के पैकेज पर किया गया है. यह जानकारी प्लेसमेंट पदाधिकारी प्रो एआर दीक्षित ने दी है. किस -किस ब्रांच से : माइनिंग इंजीनियरिंग – 4, मैकेनिकल – 4 , माइनिंग मशीनरी -2 , इलेक्ट्रिकल -3 तथा एमबीए डुएल डिग्री – 1 आज कैंपस : शुक्रवार को डीएमटी का कैंपस होना है.