कानाफूसीगिरिडीह. चुनाव में वोटरों को लुभाने में नेताजी कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं. कुछ तो अपने प्रत्याशी को मंत्री बता रहे हैं. कहते हैं कि नेताजी जीतेंगे तो इनका मंत्री बनना तय है. इतना ही नहीं धनवार विस में तो कार्यकर्ता अपने एक प्रत्याशी की जीत को लेकर इतने आश्वस्त हैं कि वे अपने नेता को राज्य का गृहमंत्री तक बताने लगे हैं. कहते हैं कि साहब का रुतबा गृहमंत्री वाला है. कार्यकर्ता द्वारा दिये गये इस उपाधि को सुन कर नेताजी का भी सीना 56 इंच का हो जा रहा है.बॉक्सअब पांच साल बाद दिखेगा हेलीकॉप्टरबनियाडीह में भाजपा की चुनावी सभा के दौरान दर्जनों बच्चे हेलीकॉप्टर देखने पहुंचे थे. एक पांच वर्ष के बच्चे ने अपने भाई से पूछा कि भैया अब बार-बार हेलीकॉप्टर आयेगा क्या. इस पर बड़े भाई ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया कि नहीं अब हम पांच साल बाद ही हेलीकॉप्टर देख पायेंगे.
नेताजी तो बनेंगे मंत्री
कानाफूसीगिरिडीह. चुनाव में वोटरों को लुभाने में नेताजी कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं. कुछ तो अपने प्रत्याशी को मंत्री बता रहे हैं. कहते हैं कि नेताजी जीतेंगे तो इनका मंत्री बनना तय है. इतना ही नहीं धनवार विस में तो कार्यकर्ता अपने एक प्रत्याशी की जीत को लेकर इतने आश्वस्त हैं कि वे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement