एसबीआइ का पेमेंट गेटवे काम नहीं कर रहा

एआइपीएमटी-2015वरीय संवाददाता रांचीसीबीएसइ की ऑल इंडिया प्री मेडिकल-टेंडल टेस्ट (एआइपीएमटी) का परीक्षा फॉर्म इन दिनों ऑनलाइन भरा जा रहा है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है. निबंधन शुल्क अदा करने की दो व्यवस्था है. एक इ-चालान के जरिये व दूसरा डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिये. ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले लोग शुल्क भी ऑनलाइन देना चाहते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 10:02 PM

एआइपीएमटी-2015वरीय संवाददाता रांचीसीबीएसइ की ऑल इंडिया प्री मेडिकल-टेंडल टेस्ट (एआइपीएमटी) का परीक्षा फॉर्म इन दिनों ऑनलाइन भरा जा रहा है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है. निबंधन शुल्क अदा करने की दो व्यवस्था है. एक इ-चालान के जरिये व दूसरा डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिये. ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले लोग शुल्क भी ऑनलाइन देना चाहते हैं, पर सीबीएसइ एआइपीएमटी की साइट पर सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पेमेंट गेट-वे काम नहीं कर रहा है. इस पर क्लिक करते ही वहां कमिंग सून (जल्द उपलब्ध होगा) की सूचना दिखती है. गौरतलब है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म एक दिसंबर से ही ऑनलाइन उपलब्ध है. इधर 10 दिनों बाद भी एसबीआइ का पेमेंट गेट-वे नहीं मिल रहा. साइट पर एसबीआइ के अलावा तीन अन्य बैंकों का भी विकल्प है. इनमें सिंडिकेट बैंक के अलावा दो प्राइवेट बैंक आइसीआइसीआइ व एचएफडीसी हैं. इन तीनों के गेट-वे में कोई परेशानी नहीं है. इधर ज्यादा ग्राहक संख्या वाले एसबीआइ के कार्ड होल्डर को परेशानी हो रही है. यहां तक कि एसबीआइ का ई-चालान भी काम नहीं कर रहा है. गत वर्ष जेइइ-मेंस की परीक्षा में भी एसबीआइ के गेट-वे में यही परेशानी थी. बाद में एसबीआइ का नाम ही हटा लिया गया था. गौरतलब है कि देश भर के बच्चे निबंधन शुल्क के रूप में 50 करोड़ रु से अधिक बैंक में जमा करते हैं. बैंक का शुल्क इसके अतिरिक्त है. वर्ष 2014 की एआइपीएमटी की परीक्षा में देश भर के 6.17 लाख बच्चों ने भाग लिया था. इस वर्ष (2015) सामान्य व ओबीसी का निबंधन शुल्क 1200 रु तथा एससी-एसटी बच्चों का 600 रु है.

Next Article

Exit mobile version