एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज ने स्नातक पार्ट वन की लगभग सौ छात्राओं का रजिस्ट्रेशन जुर्माना के साथ भर कर विवि को भेज दिया है. प्रति छात्रा 250 रुपये जुर्माना भरा गया है. जुर्माना विवि के निर्देश पर भरा गया है. क्या है निर्देश: बार-बार की सूचना के बाद भी स्नातक पार्ट वन के तीनों संकाय के स्टूडेंट्स जो ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाये थे, उनका रजिस्ट्रेशन कॉलेज 250 रुपये जुर्माना के साथ भर कर 16 दिसंबर से पहले विवि को भेज दे. यह निर्देश तमाम कॉलेजों के लिए जारी है. धनबाद के किसी अन्य कॉलेज से इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन नहीं भेजा गया है. परीक्षा फॉर्म भरते समय ले लिया जायेगा जुर्माना : डॉ मीना प्राचार्य का प्रभार संभाल रहीं डॉ मीना श्रीवास्तव ने बताया कि रजिस्ट्रेशन भरना जरूरी था, अन्यथा छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हो पाती. विवि के निर्देश पर कॉलेज ने जुर्माना के साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर विवि को भेज दिया है. जुर्माना की राशि छात्राओं को ही देनी होगी, परीक्षा फॉर्म भरते समय जुर्माना की राशि छात्राओं से जमा करायी जायेगी. नहीं भरने की वजह : विवि द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की घोषणा विलंब से तब हुई जब अधिकांश स्टूडेंट्स नामांकन के समय रजिस्ट्रेशन की राशि जमा कर चुके थे. बार-बार की सूचना के बाद भी ये स्टूडेंट्स आश्वस्त रहे कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन भर दिया है तो फिर ऑनलाइन की क्या जरूरत है.
कॉलेज ने भरा सौ छात्राओं का जुर्माना
एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज ने स्नातक पार्ट वन की लगभग सौ छात्राओं का रजिस्ट्रेशन जुर्माना के साथ भर कर विवि को भेज दिया है. प्रति छात्रा 250 रुपये जुर्माना भरा गया है. जुर्माना विवि के निर्देश पर भरा गया है. क्या है निर्देश: बार-बार की सूचना के बाद भी स्नातक पार्ट वन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement