बरवाअड्डा में भी मासस एवं भाजपा समर्थकों में झड़प

दोनो पक्षों ने की पुलिस में शिकायत बरवाअड्डा़ क्षेत्र के नीमटांड़ गांव में बुधवार की देर रात मासस एवं भाजपा समर्थकों में झड़प हो गयी़ विधायक पुत्र धरनीधर मंडल उर्फ गामा ने घटना की सूचना एसपी एवं बरवाअड्डा पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन भाजपा और मासस कार्यकर्ता नदारद थे. गुरुवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 11:02 PM

दोनो पक्षों ने की पुलिस में शिकायत बरवाअड्डा़ क्षेत्र के नीमटांड़ गांव में बुधवार की देर रात मासस एवं भाजपा समर्थकों में झड़प हो गयी़ विधायक पुत्र धरनीधर मंडल उर्फ गामा ने घटना की सूचना एसपी एवं बरवाअड्डा पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन भाजपा और मासस कार्यकर्ता नदारद थे. गुरुवार की सुबह मासस कार्यकर्ता सुधीर महतो ने बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर कहा कि रात को अपने घर जाने के क्रम में प्रत्याशी फूलचंद मंडल के पुत्र धरनीधर मंडल ने फोन पर गाली-गलौज करते हुये मासस के पक्ष में प्रचार-प्रसार बंद करने की धमकी दी. कहा कि अगर बात नहीं माने तो जान से हाथ धो-बैठोगे़ उसने कहा है कि जिला परिषद के चुनाव में मेरी पत्नी सुमित्रा देवी धरनीधर मंडल की पत्नी माया देवी के खिलाफ भी चुनाव लड़ी थी़ उस वक्त भी धरनीधर मंडल ने देख लेने की धमकी दी थी. वहीं भाजपा कार्यकर्ता मोहन कुम्हार ने थाना में आवेदन देकर सुधीर महतो, अशोक महतो, चन्द्रशेखर महथा एवं अन्य पर मारपीट, जान मारने हेतु अपहरण करने का प्रयास, सोने की चेन एवं 38 सौ रुपया नगद छीनने एवं सहयोगी राधु रजवार को जाति सूचक गाली गलौज करने का आरोप लगाया है़ घटना के बाद से ही मासस एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में तनाव देखा गया़ इस संबंध में बरवाअड्डा थाना प्रभारी महेश्वर प्रसाद रंजन ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़

Next Article

Exit mobile version