विक्षिप्त युवती को घर पहुंचाया
धनबाद. जेसी मल्लिक रोड में रहनेवाली एक विक्षिप्त युवती को महिला थानेदार अगुस्टिना लकड़ा ने गुरुवार को उसके घर पहुंचा दिया है. महिला थानेदार ने बताया युवती उन्हें बुधवार की रात साढ़े दस बजे आइएसएम गेट पर मिली. आइएसएम के गार्ड ने रात्रि में उन्हें फोन पर सूचना दी और कहा एक युवती काफी देर […]
धनबाद. जेसी मल्लिक रोड में रहनेवाली एक विक्षिप्त युवती को महिला थानेदार अगुस्टिना लकड़ा ने गुरुवार को उसके घर पहुंचा दिया है. महिला थानेदार ने बताया युवती उन्हें बुधवार की रात साढ़े दस बजे आइएसएम गेट पर मिली. आइएसएम के गार्ड ने रात्रि में उन्हें फोन पर सूचना दी और कहा एक युवती काफी देर से यहां खड़ी है. पूछने पर कुछ नहीं बता रही है. कहीं कुछ अनहोनी न हो जाये इस लिए उसे लें जायें. रात्रि में उसे महिला थाना में रखा गया. सुबह पूछने पर उसने अपना घर जेसी मल्लिक रोड में बताया. घर में युवती और उसकी मां रहती है. भाई बाहर काम करता है. मुहल्लेवालों का कहना है पहले यह युवती प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी. कुछ समय से दिमागी संतुलन खो बैठी है.