मासस के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत
धनबाद. सिंदरी से झारखंड पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार हीरालाल शंखवार ने मार्क्सवादी समन्वय समिति के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की है. श्री शंखवार ने आयोग को फैक्स भेज कर कहा है कि चुनाव आयोग में मार्क्सवादी समन्वय के नाम से रजिस्टर्ड है. जबकि इस पार्टी के उम्मीदवार आनंद महतो इसका नाम मार्क्सवादी समन्वय समिति […]
धनबाद. सिंदरी से झारखंड पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार हीरालाल शंखवार ने मार्क्सवादी समन्वय समिति के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की है. श्री शंखवार ने आयोग को फैक्स भेज कर कहा है कि चुनाव आयोग में मार्क्सवादी समन्वय के नाम से रजिस्टर्ड है. जबकि इस पार्टी के उम्मीदवार आनंद महतो इसका नाम मार्क्सवादी समन्वय समिति कह कर चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें समिति शब्द को अलग से जोड़ दिया गया है. यह नियम विरुद्ध है. श्री शंखवार ने इस पर आयोग को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आग्रह किया है.