अब रिपोर्ट 31 तक, वेतन हुआ चालू

संवाददाता. धनबादशिक्षक संगठनों की मांग पर डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने एमडीएम की रिपोर्ट जमा करने के लिए अब 31 दिसंबर तक का समय दिया है. साथ ही उन्होंने स्कूलों के प्रधानों के वेतन एवं सीआरपी के मानदेय चालू करने के आदेश भी दिये हैं. हालांकि श्री सिंह ने इसके बाद कोई अतिरिक्त समय नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 11:02 PM

संवाददाता. धनबादशिक्षक संगठनों की मांग पर डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने एमडीएम की रिपोर्ट जमा करने के लिए अब 31 दिसंबर तक का समय दिया है. साथ ही उन्होंने स्कूलों के प्रधानों के वेतन एवं सीआरपी के मानदेय चालू करने के आदेश भी दिये हैं. हालांकि श्री सिंह ने इसके बाद कोई अतिरिक्त समय नहीं देने की भी बात कही है. जनवरी 2015 से ऐसे स्कूलों के प्रधान व सीआरपी के मानदेय पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा. दरअसल, शिक्षक संगठनों ने चुनाव कार्य का हवाला देते हुए समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी. सनद हो कि स्कूलों से जब से एमडीएम शुरू हुआ था, तब से अक्तूबर/नवंबर 2014 के आय-व्यय की रिपोर्ट मांगी गयी थी. इसके लिए स्कूलों को एक माह का समय दिया गया था, लेकिन कुछ स्कूलों ने रिपोर्ट तैयार नहीं की है. इस पर डीएसइ श्री सिंह ने कहा है कि अधिकांश स्कूलों ने रिपोर्ट बना ली है, लेकिन कुछ स्कूलों में जरूरी दस्तावेज के अभाव आदि कारणांे से रिपोर्ट नहीं बन पायी है. साथ ही ऐसी भी सूचना मिली है कि योजना संचालन में कई तरह की वित्तीय अनियमितता बरती गयी है, जिसे छुपाने के लिए दस्तावेज जानबूझ कर गायब कर दिये गये हैं. खाद्यान नहीं होने पर भी कई स्कूलों ने कूकिंग कॉस्ट की राशि खर्च की है. इस पर महालेखाकार ने भी सवाल खड़े किये हैं कि कई स्कूलों के पास रोकड़ पंजी व खर्च संबंधी दस्तावेज नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version