अब नहीं बिकेंगे दलित-आदिवासी वोट : भूपेंद्र

(फाइल फोटो)धनबाद. झारखंड मुक्ति मोरचा के धनबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार ने कहा कि दलित और आदिवासी सदियों से छले जाते रहे हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. वे जागरूक हो गये है. श्री कुमार गुरुवार को ठाकुरकुल्ही, दामोदरपुर, पेटिया, जरमा, कारीटांड़, भागाबांध, कुस्तौर, चकफुटहा में जनसंपर्क के दौरान लोगों को संबोधित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 11:02 PM

(फाइल फोटो)धनबाद. झारखंड मुक्ति मोरचा के धनबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार ने कहा कि दलित और आदिवासी सदियों से छले जाते रहे हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. वे जागरूक हो गये है. श्री कुमार गुरुवार को ठाकुरकुल्ही, दामोदरपुर, पेटिया, जरमा, कारीटांड़, भागाबांध, कुस्तौर, चकफुटहा में जनसंपर्क के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे. कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर झारखंड अलग राज्य का गठन हुआ, वह भाजपा की सरकार के कारण पूरा नहीं हुआ. राज्य के गठन होने के 14 साल में सिर्फ हेमंत सोरेन के 14 माह के कार्यकाल में ही विकास हुआ. इस बार फिर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में 64 वर्षों में दलित-आदिवासी को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल तो किया गया, लेकिन उनका विकास नहीं किया. उसे सिर्फ खरीदते रहे, लेकिन अब दलित-आदिवासी भी जागरूक हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version