सियासी गरमी पर मौसम सर्द
गुरुवार को दिनभर रहा बादलों का डेरा धनबाद. चुनाव प्रचार को लेकर भले ही सियासी गरमी चरम पर हो, लेकिन मौसम दिन पर दिन सर्द होता जा रहा है. गुरुवार को आसमान में दिन भर बादल छाये रहे. ठंड हवा बहने लगी. शाम होते-होते सड़कों पर आवागमन कम हो गयी. गुरुवार को अधिकतम तापमान 24 […]
गुरुवार को दिनभर रहा बादलों का डेरा धनबाद. चुनाव प्रचार को लेकर भले ही सियासी गरमी चरम पर हो, लेकिन मौसम दिन पर दिन सर्द होता जा रहा है. गुरुवार को आसमान में दिन भर बादल छाये रहे. ठंड हवा बहने लगी. शाम होते-होते सड़कों पर आवागमन कम हो गयी. गुरुवार को अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. रविवार को मतदान के दिन भी बादलों के रहने की संभावना है. अगले छह दिनदिन अधि न्यूशुक्रवार2414शनिवार2617रविवार2717सोमवार2816मंगलवार2812बुधवार2714(डिग्री सेल्सियस)