तीन महिलाएं आग से जलीं

धनबाद. धनसार व न्यू इसलामपुर में खाना बनाने के क्रम में दो महिलाएं जल गयी. हरिपुर सेंटर धनसार निवासी सतीश महतो की पत्नी रेखा देवी (25) खाना बनाने के क्रम में गुरुवार को लगभग 40 प्रतिशत जल गयी. वहीं पांडरपाला के न्यू इसलामपुर निवासी आफताब आलम की पत्नी नूरी खातून (27) खाना बनाने के क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 1:01 AM

धनबाद. धनसार व न्यू इसलामपुर में खाना बनाने के क्रम में दो महिलाएं जल गयी. हरिपुर सेंटर धनसार निवासी सतीश महतो की पत्नी रेखा देवी (25) खाना बनाने के क्रम में गुरुवार को लगभग 40 प्रतिशत जल गयी. वहीं पांडरपाला के न्यू इसलामपुर निवासी आफताब आलम की पत्नी नूरी खातून (27) खाना बनाने के क्रम में 30 प्रतिशत जल गयी. दोनों को पीएमसीएच में भरती कराया गया है. वहीं एक अन्य सूचना के अनुसार मनईटांड़ में एक महिला आग से सौ प्रतिशत जल गयी. जिसे पीएमसीएच लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने बाहर से ही बोकारो रेफर कर दिया.