पत्थर से वार कर युवक को मारा

टुंडी: टुंडी में आपसी रंजिश में पत्थर से कुचल कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार की दोपहर तीन बजे की है. मृतक का नाम रमेश ठाकुर (47) है, जो पिछले कई वर्षो से अपने मामा के यहां रहता था. पुलिस के अनुसार, जमीनी विवाद में घटना को बुद्धदेव महथा ने अंजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 7:55 AM

टुंडी: टुंडी में आपसी रंजिश में पत्थर से कुचल कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार की दोपहर तीन बजे की है. मृतक का नाम रमेश ठाकुर (47) है, जो पिछले कई वर्षो से अपने मामा के यहां रहता था. पुलिस के अनुसार, जमीनी विवाद में घटना को बुद्धदेव महथा ने अंजाम दिया. वह गिरफ्तारी के भय से फरार बताया जाता है.

क्या है घटना का कारण

हत्या के पीछे तीन एकड़ जमीन पर वर्षो से चल रहा विवाद कारण बताया जा रहा है. रमेश ठाकुर के मामा हीरालाल ठाकुर ने लगभग 20 वर्ष पहले बुद्धदेव महथा के परिजन से तीन एकड़ जमीन रेहन यानी कटकेवाला पर लिया था. शर्तो के मुताबिक एक निश्चित समय पर पैसा देकर जमीन छुड़ायी जानी थी, लेकिन महथा के परिजन इसमें असफल रहे. इसके बाद श्री ठाकुर ने जमीन पर अपना दावा ठोंक दिया. हीरालाल ठाकुर तब ड्रेसर के पद पर कार्यरत थे. उनको कोई संतान नहीं थी, इसलिए भगीना रमेश ठाकुर को अपने पास रखा था. हीरालाल की मृत्यु से पहले ही इस जमीन पर विवाद शुरू हो चुका था. मामला कोर्ट-कचहरी तक गया. सभी जगह हीरालाल जीतते रहे. उनकी मृत्यु के बाद भी विवाद कम नहीं हुआ.

खेत देखने गया था रमेश

रमेश गुरुवार को गेहूं की फसल लगी खेत देखने गया था. इसी बीच बुद्धदेव वहां पहुंच गया. दोनों के बीच जमीन पर वाद-विवाद शुरू हुआ, जो जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गया. बुद्धदेव ने रमेश को जमीन पर पटक जम कर पीटा और पास रखे पत्थर से माथा कूच दिया. घटना को अंजाम देने के बाद वह भाग निकला. रमेश बुरी तरह घायल हो गया. किसी तरह हादसे की सूचना रमेश की मामी को मिली, तो उसका स्थानीय स्तर पर इलाज करवाने के बाद धनबाद भेज दिया गया. वहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. टुंडी पुलिस ने बताया कि अभी तक शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलते ही पुलिस कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version