बरवाअड्डा में तनाव व्याप्त, पुलिस की कड़ी नजर
भाजपा-मासस झड़प मामले में तीन प्राथमिकीबरवाअड्डा. बुधवार देर रात को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नीमटांड़ गांव में मासस एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के मामले में बरवाअड्डा पुलिस ने तीन अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज की है़ मासस कार्यकर्ता सुधीर महतो के आवेदन पर सिंदरी से भाजपा प्रत्याशी फूलचंद मंडल के पुत्र धरनीधर मंडल […]
भाजपा-मासस झड़प मामले में तीन प्राथमिकीबरवाअड्डा. बुधवार देर रात को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नीमटांड़ गांव में मासस एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के मामले में बरवाअड्डा पुलिस ने तीन अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज की है़ मासस कार्यकर्ता सुधीर महतो के आवेदन पर सिंदरी से भाजपा प्रत्याशी फूलचंद मंडल के पुत्र धरनीधर मंडल उर्फ गामा पर फोन से धमकी देकर जान मारने का आरोप संबंधी मुकदमा किया गया है. उन पर भादवि की धारा 506/171 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है़ वहीं भाजपा कार्यकर्ता मोहन चंद्र कुम्हार के आवेदन पर मासस कार्यकर्ता सुधीर महतो, अशोक महतो एवं चंद्रशेखर महथा पर गाली गलौज करने अपहरण का प्रयास करने व छिनतई आदि का मामला दर्ज किया गया है़ उनके खिलाफ भादवि की धारा 341/323/ 365/ 506/ 379/171 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है़ वहीं मासस कार्यकर्ता चंद्रशेखर महथा के आवेदन पर मोहन कुम्हार, उसके भाई आनंद कुम्हार एवं अन्य चार पर जान मारने की धमकी देने व मारपीट करने व छिनतई का मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ भादवि की धारा 341/323/379/506/171 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है़ इस घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है. पुलिस संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी हुई है. इलाके में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है़