बसेरिया तालाब में कूदे युवक का नहीं मिला सुराग

केंदुआ. बसेरिया तालाब में गुरुवार को कूदे युवक अनुज कुमार रजवार उर्फ पिंटू (23) का घटना के 21 घंटा बाद भी पता नहीं चल सका है. इसके लिए केंदुआडीह थाना प्रभरी आरके यादव ने गहरी तालाब में दूसरे दिन शुक्रवार को भी झग्गड़ डलवाया गया तथा मुनीडीह से स्थानीय गोताखोर को बुला कर युवक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 1:02 AM

केंदुआ. बसेरिया तालाब में गुरुवार को कूदे युवक अनुज कुमार रजवार उर्फ पिंटू (23) का घटना के 21 घंटा बाद भी पता नहीं चल सका है. इसके लिए केंदुआडीह थाना प्रभरी आरके यादव ने गहरी तालाब में दूसरे दिन शुक्रवार को भी झग्गड़ डलवाया गया तथा मुनीडीह से स्थानीय गोताखोर को बुला कर युवक को खोजने का प्रयास किया गया. अंत में केंदुआडीह पुलिस ने उपायुक्त, आरक्षी अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीएसपी (विधि-व्यवस्था) को वायरलेस एवं पत्र द्वारा सूचित कर आपदा प्रबंधन विभाग से एक्सपर्ट गोताखोर बुलाने की मांग की. गुरुवार की शाम पांच बजे उक्त युवक ने बसेरिया तालाब में छलांग लगा दी थी.

Next Article

Exit mobile version