15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव कार्य से गायब रहे 23 मतदान कर्मियों को शो-कॉज

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को कार्रवाई करने का दिया निर्देशगिरिडीह. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने चुनाव कार्य से गायब रहने के आरोप में 23 मतदान कर्मियों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 167 के उल्लघंन के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया […]

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को कार्रवाई करने का दिया निर्देशगिरिडीह. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने चुनाव कार्य से गायब रहने के आरोप में 23 मतदान कर्मियों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 167 के उल्लघंन के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इन मतदान कर्मियों के विरुद्ध राशि प्राप्त करने के पश्चात अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने तथा चुनाव कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप है. मतदान कर्मियों के संबंधित विभागीय पदाधिकारी को कार्मिक कोषांग के पत्रांक 147, 148, 149 दिनांक 12.12.2014 द्वारा सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. गायब रहने वाले कर्मियों में मो रसीद अंसारी (पारा शिक्षक), बासुदेव प्रसाद वर्मा (सहायक शिक्षक), अशोक कुमार राय (सहायक शिक्षक), देवव्रत कुमार (सहायक शिक्षक), अर्जुन प्रसाद कुशवाहा (प्रधानाध्यापक), त्रिभुवन राय (सहायक शिक्षक), अर्जुन राम (शिक्षक), राम लखन सिंह (पारा शिक्षक), किशुन महतो (शिक्षक), मुस्तकीम अंसारी (शिक्षक), गोपाल चंद मेहता(सहायक शिक्षक), जयप्रकाश लाल (सहायक शिक्षक), मो नईम (सहायक शिक्षक), सीबी सिंह (रेडियोग्राफर सीसीएल), रामेश्वर प्रसाद (सहायक शिक्षक), अरुण कुमार पांडेय (सहायक शिक्षक), नसीम अहमद (सहायक शिक्षक), लोकडो मुर्मू (पंचायत सेवक), गोपाल कृष्ण सुमन (सहायक डीएसइ कार्यालय), तेजो मिस्त्री (सहायक शिक्षक), श्याम प्रसाद गुप्ता (सहायक शिक्षक), सोहन मिश्रा (पंचायत सेवक बगोदर), बिनोद सिंह (कंपाउंडर) शामिल हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डॉ. वर्मा ने चुनाव कार्य से गायब रहने वाले 23 कर्मियों को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें