25 से जिप मैदान में स्वदेशी मेला

फोटो ज्योति के फोल्डर मेंधनबाद. राष्ट्रीय चेतना संघ का 12 दिवसीय स्वाभिमान स्वदेशी मेला 25 दिसंबर से जिला परिषद् मैदान में शुरू होगा. एक छत के नीचे स्वदेश में निर्मित वस्तुओं का स्टॉल होगा. शुक्रवार को एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेला संयोजक सह भाजपा के मीडिया प्रभारी मानस प्रसून ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 1:02 AM

फोटो ज्योति के फोल्डर मेंधनबाद. राष्ट्रीय चेतना संघ का 12 दिवसीय स्वाभिमान स्वदेशी मेला 25 दिसंबर से जिला परिषद् मैदान में शुरू होगा. एक छत के नीचे स्वदेश में निर्मित वस्तुओं का स्टॉल होगा. शुक्रवार को एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेला संयोजक सह भाजपा के मीडिया प्रभारी मानस प्रसून ने बताया कि मेला की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पांच जनवरी को मेला का समापन होगा. इस अवसर राष्ट्रीय मंत्री हृदयनाथ सिंह ने विवरणिका का विमोचन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला संयोजक नरेश केजरीवाल, सचिव धर्मजीत चौधरी, मुकेश पांडेय, अमलेश सिंह, विपिन चौरसिया, मनोज दूबे, ईशान जायसवाल, दीपक देव, अनूप कुमार, सुभाष गोयल, विकास राजगढि़या, सुनील सावंरिया, ललित अग्रवाल, जयंत दत्ता, कुंदन कुमार, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.