कार्मिक नगर क्वार्टर में आग, हजारों की संपत्ति खाक
फोटो- ज्योति – शॉट सर्किट से लगी आग – लगभग 70 हजार की सामान जल कर राख हुई. संवाददाता, धनबाद. कार्मिक नगर स्थित बीसीसीएल क्वार्टर नंबर एए/02 में शुक्रवार की शाम शॉट सर्किट से आग लग गयी. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने पानी डाल कर किसी तरह आग को बुझाया. देखते ही देखते लगभग […]
फोटो- ज्योति – शॉट सर्किट से लगी आग – लगभग 70 हजार की सामान जल कर राख हुई. संवाददाता, धनबाद. कार्मिक नगर स्थित बीसीसीएल क्वार्टर नंबर एए/02 में शुक्रवार की शाम शॉट सर्किट से आग लग गयी. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने पानी डाल कर किसी तरह आग को बुझाया. देखते ही देखते लगभग 70 हजार की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. क्वार्टर बीसीसीएल कर्मी राम प्रसाद हाड़ी का बताया जाता है. घटना के वक्त श्री हाड़ी की बहू व एक साल का पोता घर में था. बीसीसीएलकर्मी व उसका बेटा घर से बाहर गये थे. लोगों ने बताया कि ए टाइप के क्वार्टर में मैन स्विच ही नहीं है. अगर मैन स्विच होती यह घटना नहीं होती. बताया जाता है कि आग लगने से कुलर, पंखा, फ्रिज, टीवी, बक्सा व कुछ जरूरत के कागजात जल कर राख हो गये. गृह स्वामी ने जले हुए समानों का मूल्य लगभग 70 हजार का बताया.