अगलगी में 250 मन धान स्वाहा

12 बोक 37 – पिंड्राजोरा. चास प्रखंड अंतर्गत मिर्धा गांव में पार्थ दास की खलिहान में शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे आग लग गयी. इससे 250 मन धान जलकर राख हो गया. आग लगी के कारणों का पता नहीं चल पाया. श्री दास ने बताया : आग लगने के बाद ग्रामीणों ने आग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 1:02 AM

12 बोक 37 – पिंड्राजोरा. चास प्रखंड अंतर्गत मिर्धा गांव में पार्थ दास की खलिहान में शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे आग लग गयी. इससे 250 मन धान जलकर राख हो गया. आग लगी के कारणों का पता नहीं चल पाया. श्री दास ने बताया : आग लगने के बाद ग्रामीणों ने आग को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना की जानकारी अग्नि शमन दस्ता को भी दी गयी, परंतु अग्नी शमन दस्ता से कोई नहीं आया.

Next Article

Exit mobile version