नेशनल एथलेटिक्स में भाग लेंगे जीजीपीएस के छात्र
बोकारो. जीजीपीएस चास के 12 विद्यार्थियों का दल सीबीएसइ नेशनल एथलेटिक्स मीट में भाग लेने गुजरात जायेगा. मीट का आयोजन सीबीएसइ की ओर से आठ से 12 जनवरी तक गुजरात में होगा. यह जानकारी प्राचार्य डॉ केडी सिंह ने दी. डॉ सिंह ने बताया : टीम में संजीव सिंह चौधरी, नीरज कुमार, ज्ञान रंजन, विष्णु […]
बोकारो. जीजीपीएस चास के 12 विद्यार्थियों का दल सीबीएसइ नेशनल एथलेटिक्स मीट में भाग लेने गुजरात जायेगा. मीट का आयोजन सीबीएसइ की ओर से आठ से 12 जनवरी तक गुजरात में होगा. यह जानकारी प्राचार्य डॉ केडी सिंह ने दी. डॉ सिंह ने बताया : टीम में संजीव सिंह चौधरी, नीरज कुमार, ज्ञान रंजन, विष्णु महतो, चंद्रिका महतो, जयंत कुमार महतो, सौरव रंजन, रामू गोप, सुनील कुमार गोप, रोशन सिंह, प्रवीण राय, ओम प्रकाश शामिल हैं. कोच राजेश सिंह व मैनेजर शिवदयाल चौधरी के नेतृत्व में टीम को रवाना किया जायेगा.