profilePicture

बोकारो ने लिया मतदान का संकल्प

12 बोक 29 – दीया जलाते डीसी व अन्य12 बोक 30 – दीया जलाती सरदार पटेल स्कूल की छात्राएं12 बोक 31 – कार्यक्रम पेश करती बोकारो महिला कॉलेज की छात्राएं-पांच हजार दीयों से बना आयोग का चिह्नसंवाददाता बोकारोबोकारो जिला प्रशासन ने शुक्रवार को मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में मतदाताओं को जागरूक करने व शहरी इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 1:02 AM

12 बोक 29 – दीया जलाते डीसी व अन्य12 बोक 30 – दीया जलाती सरदार पटेल स्कूल की छात्राएं12 बोक 31 – कार्यक्रम पेश करती बोकारो महिला कॉलेज की छात्राएं-पांच हजार दीयों से बना आयोग का चिह्नसंवाददाता बोकारोबोकारो जिला प्रशासन ने शुक्रवार को मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में मतदाताओं को जागरूक करने व शहरी इलाके में वोटर टर्न अप बढ़ाने के लिए संकल्प का आयोजन किया. इस दौरान डीसी ने कहा : बोकारोवासियों को लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की जरूरत है. बोकारो के मतदाता अपने घरों से निकले व अपने अधिकार का इस्तेमाल करें. कार्यक्रम में बीएसएल के इडी शीतांशु प्रसाद ने भी मतदान करने की अपील किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. उसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा, बीएसएल, इलेक्ट्रोस्टील,एसपीसीएल के अधिकारियों ने एयर लैम्प जलाया और उड़ाया. कार्यक्रम के दौरान पांच हजार दीयों से चुनाव आयोग का चिह्न बनाया गया. मौके पर विभिन्न स्कूल- कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने कई कार्यक्रम पेश किया. रंगोली, डांस व स्कीट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आधुनिक महिला उत्थान समिति, बोकारो महिला कॉलेज, बोकारो पब्लिक स्कूल, बीएसएल प्लस टू स्कूल, मिथिला एकेडमी, सरदार पटेल स्कूल ने भाग लिया. इस दौरान डीसी उमाशंकर सिंह, डीडीसी डॉ संजय कुमार सिंह, बीएसएल के इडी शितांशु प्रसाद, इलेक्ट्रोस्टील के निदेशक आरएस सिंह, एचपीसीएल के रमण के अलावा कई स्कूल के स्टूडेंट्स व टीचर, नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version