अजय ने मांगा अपने पक्ष में वोट

12 बोक 43-ग्रामीण युवकों के साथ प्रत्याशी अजय सिंह बोकारो. निर्दलीय प्रत्याशी अजय सिंह शुक्रवार को शिव शक्ति नगर कॉलोनी, गुमला कॉलोनी, बाबूडीह, बेलडीह, गंजुडीह, कनफट्टा, सिजुआ सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. श्री सिंह ने लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. श्री सिंह ने कहा : निवर्तमान विधायक विकास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 1:02 AM

12 बोक 43-ग्रामीण युवकों के साथ प्रत्याशी अजय सिंह बोकारो. निर्दलीय प्रत्याशी अजय सिंह शुक्रवार को शिव शक्ति नगर कॉलोनी, गुमला कॉलोनी, बाबूडीह, बेलडीह, गंजुडीह, कनफट्टा, सिजुआ सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. श्री सिंह ने लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. श्री सिंह ने कहा : निवर्तमान विधायक विकास के नाम पर सिर्फ लूटने का काम किया है. लोगों से वोट लेना उनकी फितरत है. इसलिए सभी लोग अलमीरा छाप पर बटन दबा कर विजय बनाने की अपील की. मौके पर दिलीप महतो, आनंद महतो, किशन महतो, अजीत प्रमाणिक, सुबल महतो, ताहीर अंसारी, अहमद अंसारी, अमजद अंसारी, सुबोध महतो, महेश सिंह, अखिलेश सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version