मतदान समाप्ति तक शराब दुकान बंद
12 बोक 44 (शराब दुकान सील करते उत्पाद दारोगा प्रमोद कुमार.)बोकारो. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को अपराह्न तीन बजे से जिले के सभी शराब दुकान व बियर बार को उत्पाद विभाग ने सील कर दिया है. जिले के दो विधानसभा क्षेत्र (बोकारो व चंदनकियारी) में 14 दिसंबर को मतदान होना है. उपायुक्त के आदेश […]
12 बोक 44 (शराब दुकान सील करते उत्पाद दारोगा प्रमोद कुमार.)बोकारो. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को अपराह्न तीन बजे से जिले के सभी शराब दुकान व बियर बार को उत्पाद विभाग ने सील कर दिया है. जिले के दो विधानसभा क्षेत्र (बोकारो व चंदनकियारी) में 14 दिसंबर को मतदान होना है. उपायुक्त के आदेश पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए गुरुवार की शाम से ही सभी शराब दुकानों को सील कर दिया गया. सभी शराब दुकान व बियर बार रविवार की शाम मतदान समाप्ति के बाद ही खुलेगी. लाइसेंसी शराब दुकान व बियर बार बंद रहने के दौरान अवैध शराब व्यवसायियों की सक्रियता बढ़ जाती है. अवैध शराब के व्यवसाय पर रोक लगाने के लिये उपायुक्त ने उत्पाद विभाग व जिला पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. अवैध शराब व्यवसायी को गिरफ्तार करने व शराब के अड्डे पर छापेमारी तेज करने का निर्देश भी उपायुक्त ने दिया है. उपायुक्त ने कहा है कि मतदान के पूर्व अवैध शराब का व्यवसाय करने वाले लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त के निर्देश पर चास व बोकारो के विभिन्न शहरी क्षेत्र के शराब दुकानों बियर बार को उत्पाद विभाग के दारोगा प्रमोद कुमार ने ताला बंद कर सील कर दिया. जिले के डुमरी विधान क्षेत्र में पड़ने वाले तीन शराब दुकान को भी जिला प्रशासन ने सील कर दिया है.