7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में तड़के छापामारी, महिला कैदी से हजारों बरामद

वरीय संवाददाताधनबाद. धनबाद मंडल कारा में शुक्रवार तड़के की गयी छापामारी में एक महिला कैदी के पास से 13 हजार 600 रुपये बरामद किये गये. पुरुष बंदियों के वार्ड से खैनी, सिगरेट, माचिस, ब्लेड व कैची बरामद की गयी. छापामारी का नेतृत्व एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव व डीएसपी अमित कुमार कर रहे थे. बगैर किसी सूचना […]

वरीय संवाददाताधनबाद. धनबाद मंडल कारा में शुक्रवार तड़के की गयी छापामारी में एक महिला कैदी के पास से 13 हजार 600 रुपये बरामद किये गये. पुरुष बंदियों के वार्ड से खैनी, सिगरेट, माचिस, ब्लेड व कैची बरामद की गयी. छापामारी का नेतृत्व एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव व डीएसपी अमित कुमार कर रहे थे. बगैर किसी सूचना के जेल में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में तड़के पुलिस बल के पहुंचने से हड़कंप मच गया. एक साथ ग्रुप में बंटकर पुलिसकर्मियों ने बारी-बारी से वार्ड की तलाशीर्ली. पुलिसकर्मी एक-एक कैदी के शरीर की भी तलाशी ले रहे थे. अस्पताल से लेकर बाथरूम तक की तलाशी ली गयी. महिला पुलिसकर्मी महिला कैदी की तलाशी ले रही थी. इसी दौरन सुदामडीह न्यू मा़इंस कॉलोनी की बालो देवी के पास से 13 हजार 600 रुपये बरामद किये गये. छापामारी धनबाद इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर मो अलीमुद्दीन, सरायढेला थानेदार रेणु गुप्ता, बैंकमोड़ थानेदार अशोक कुमार सिंह, धनसार थानेदार मुन्ना प्रसाद गुप्ता, केंदुआडीह थानेदार राम किशुन यादव व भूली ओपी प्रभारी प्रदीप चौधरी समेत बड़ी संख्या व पुलिस लाइन व थानों से पुलिसकर्मी शामिल थे. कारा अधीक्षक सुधीर चंद्र झा व जेलर समेत जेलर भी मौके पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें