नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
नावाडीह. स्वीप कोषांग के तहत प्रज्ञा युवा मंडल खरपिटो की ओर से नावाडीह प्रखंड के कई गांवों में शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया. युवा मंडल के अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो ने बताया कि सांस्कृतिक मंच द्वारा खरपिटो, सूरही, आहारडीह, भेंडरा, सहरिया, दहियारी में लोक गीतों पर […]
नावाडीह. स्वीप कोषांग के तहत प्रज्ञा युवा मंडल खरपिटो की ओर से नावाडीह प्रखंड के कई गांवों में शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया. युवा मंडल के अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो ने बताया कि सांस्कृतिक मंच द्वारा खरपिटो, सूरही, आहारडीह, भेंडरा, सहरिया, दहियारी में लोक गीतों पर नाटक प्रस्तुत कर मतदाताओं को 14 दिसंबर को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. मंच के कलाकारों में लखन नायक, बाबूलाल नायक, लक्ष्मी देवी, दिव्या भारती, महेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे.