बाल कल्याण समिति ने दिलाया 30 हजार
धनबाद. बाल कल्याण समिति, धनबाद की पहल पर एक पीडि़ता को गुरुवार को 30 हजार रुपये की मदद मिली है. समिति अध्यक्ष नीता सिन्हा ने बताया कि 17 अक्तूबर को एक दस वर्षीय लड़की को बनारस से रेस्क्यू किया गया था. लड़की शेखपुरा (बिहार) की निवासी है और बोलने में असमर्थ थी. उसके मामा ने […]
धनबाद. बाल कल्याण समिति, धनबाद की पहल पर एक पीडि़ता को गुरुवार को 30 हजार रुपये की मदद मिली है. समिति अध्यक्ष नीता सिन्हा ने बताया कि 17 अक्तूबर को एक दस वर्षीय लड़की को बनारस से रेस्क्यू किया गया था. लड़की शेखपुरा (बिहार) की निवासी है और बोलने में असमर्थ थी. उसके मामा ने उसके मां बाप से उसका इलाज (गले का ऑपरेशन) कराने के बहाने धनबाद लाया था. उसके मामा भेलाटांड़ में रहते हैं एवं बीसीसीएलकर्मी हैं. यहां उसके मामा ने इलाज कराने की बजाय उससे दिन-रात काम करवाते थे. इस लड़की को रेस्क्यू के बद उसके मां बाप को एग्रीमेंट के साथ सौंपा गया था. अब लड़की के मामा से 30 हजार रुपये लेकर उसके मां बाप को उस बच्ची के इलाज के लिए दिलाया गया है. मां बाप इस पैसे का दुरुपयोग न कर लें, इसके लिए शेखपुरा के बाल कल्याण समिति को पत्र लिखा गया है. समिति से मां बाप एवं उसके इलाज की निगरानी का अनुरोध किया गया है.